भिलाई बिरादरी ने सद्भावना दिवस पर ली शपथ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरूवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश के नेतृत्व में भिलाई बिरादरी ने सभी वर्ग, भाषा एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं मैत्रीभाव को बनाये रखने के साथ ही जाति, साम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/करूँगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से करने की शपथ ली।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा सुरेश रंगानी सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।