छत्तीसगढ़

तेंदुपत्ता संग्राहको को 8 करोड़ 77 लाख से अधिक प्रोत्साहन राषि का भुगतान!

कांकेर खबर

तेंदुपत्ता संग्राहको को 8 करोड़ 77 लाख से अधिक प्रोत्साहन राषि का भुगतान!

तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन-2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि के वितरण का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिससे कांकेर एवं पष्चिम भानुप्रतापपुर जिला यूनियन वनोपज सहकारी समिति के 40 हजार 54 तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में 08 करोड़ 77 लाख 90 हजार 190 रूपए की राषि सीधे जमा किया गया है।
वनमण्डलाधिकारी कांकेर श्री अरविंद पी.एम. ने बताया कि संग्रहण वर्ष 2018 में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जिला यूनियन सहकारी समिति कांकेर के अंतर्गत 18 समितियों के 28 हजार 741 तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में सीधे 05 करोड़ 81 लाख 54 हजार 957 रूपए की राषि जमा किया गया है। कांकेर समिति के 1801 संग्राहकों को 38 लाख 52 हजार 990 रूपये, मर्दापोटी समिति के 1137 संग्राहकों को 34 लाख 48 हजार 450 रूपये, पटौद के 1162 संग्राहकों को 14 लाख 79 हजार 446 रूपये, बारदेवरी के 2142 संग्राहकों को 11 लाख 94 हजार 824 रूपये, पीढ़ापाल के 2600 संग्राहकों को 51 लाख 04 हजार 756 रूपये, सरोना के 1961 संग्राहकों को 4़6 लाख 84 हजार 536 रूपये, बासनवाही के 1770 संग्राहकों को 51 लाख 73 हजार 097 रूपये, दुधावा के 1272 संग्राहकों को 27 लाख 48 हजार 469 रूपये, पलेवा के 856 संग्राहकों को 12 लाख 17 हजार 702 रूपये, पुरी के 2710 संग्राहकों को 28 लाख 11 हजार 53 रूपये, बैजनपुरी के 1558 संग्राहकों को 27 लाख 74 हजार 60 रूपये, भानबेड़ा के 1602 संग्राहकों को 67 लाख 50 हजार 857 रूपये, नरहरपुर के 2166 संग्राहकों को 42 लाख 66 हजार 05 रूपये, अमोड़ा के 1404 संग्राहकों को 30 लाख 26 हजार 991 रूपये, दबेना के 1163 संग्राहकों को 31 लाख 54 हजार 787 रूपये, धनेसरा के 1389 संग्राहकों को 32 लाख 25 हजार 684 रूपये, जामगांव के 878 संग्राहकों को 12 लाख 78 हजार 297 रूपये और शामतरा के 1170 संग्राहकों को 19 लाख 62 हजार 954 रूपये का प्रोत्साहन राषि भुगतान किया गया है। पष्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डलाधिकारी आर.सी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी के अनुसार संग्रहण वर्ष 2018 के लिए पष्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डल के जिला यूनियन वनोपज सहकारी समिति के 17 समितियों के 11 हजार 313 तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में 02 करोड़ 96 लाख 35 हजार 233 रूपए की राषि सीधे जमा किया गया है।

Related Articles

Back to top button