छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज गंजपारा में फूलों की होली

दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में रंग पँचमी के अवसर पर 25 मार्च को संध्या 7 बजे से होली मिलन एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया है। समिति के सदस्य शिशु शुक्ला ने बताया कि फूलों की होली के साथ साथ मारवाड़ी गीतों एवं फाग गीतों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मारवाड़ राजस्थान के प्रसिद्ध फाग गायक नरसिंग चौधरी एवं ग्रुप (राजस्थान) और विजय आशीष सोनी बंधु, दुर्ग द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जावेगी।