युवा कांग्रेस के नेतृत्व में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर बेरला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय कारयालयों में युवा कांग्रेस के साथी और कांग्रेस के वरिष्ट जनों ने पौधा रोपण का कार्य किया
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- युवा कांग्रेस के नेतृत्व में स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर बेरला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय कारयालयों में युवा कांग्रेस के साथी और कांग्रेस के वरिष्ट जनों ने पौधा रोपण का कार्य किया
जिनमें बेरला ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तोरण नायक , सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कोसले आनन्द गांव , युवा यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री लोकनाथ यादव, गौठान समिति के अध्यक्ष नारायण निर्मलकर ,युवा कांग्रेस के भाई द्वारिका प्रसाद टंडन, ओमप्रकाश दिवाकर ,सत्यप्रकाश बंजारे, कोमल यादव , तुलाराम यादव ,बंशी ,युवा साथी के साथ वरिष्ट कांग्रेस नेता भारत तिवारी , हनुमान वैष्णव प्रहलाद पाटील ,जितेंद्र विश्कर्मा , हनीफ, भगवती निषाद के साथ आनन्द गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संस्था प्रभारी भारती यादव , कुंती कुर्रे स्टाफ नर्स , गुलाब चंद सिन्हा नेत्र सहायक अधिकारी , तुलाराम यादव , लक्ष्मी विश्वकर्मा और संतराम प्रमुख रूप से शामिल थे।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651