आत्म निर्भर स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को बिना ग्यारंटी के मिलेगा 10 हजार तक लोन आत्म निर्भर निधि का उद्देश्य Under self-reliance self-reliance scheme, pavement vendors will get loans up to 10 thousand without guarantee.
देवेंद्र गोरले
आत्म निर्भर स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को बिना ग्यारंटी के मिलेगा 10 हजार तक लोन आत्म निर्भर निधि का उद्देश्य-
आप सभी जानते है की भारत समेत पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों की सीमाओं को सील करते हुए लॉक-डाउन लगाया गया था। इस लॉक-डाउन से बहुत से उद्योगों, श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा स्ट्रीट वैंडर स्वनिधि योजना (Svanidhi Yojana) की घोषणा की गई है।
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Svanidhi Yojana In Hindi (Street Vendor Loan Yojana, 10,000 Rupyee Special Credit Scheme) के माध्यम से प्रदान हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस वायरस संक्रमण के बीच स्वनिधि योजना को शुरू करने की घोषणा की है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा व सिटी मिशन प्रबंधक जॉर्ज मोरिस जे बताया कि पीएम स्वनिधि योजना शुरुआत 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा। पीएम स्वनिधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच स्ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान लगाने वालो को 10000 रूपये का लोन (ऋण) प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत प्राप्त ऋण की राशि को समय से चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा।
सिटी मिशन प्रबंधक श्री मोरिस ने बताया कि इस योजना के तहत प्राप्त हुई ऋण की राशि को लाभार्थी को 1 साल के भीतर
ही लौटाना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दूसरे राज्यों से लौटने वालो श्रमिकों को इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट लोन योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
स्वनिधि योजना के अनुसार रेहड़ी और पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारियों को देशभर में फैले 3.8 लाख सेवा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से 10,000 रुपये तक का कर्ज प्रदान किया जायेगा।
इस स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अनुसार कर्ज लेने वाले इन उद्यमियों को कर्ज का नियमित रूप से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहन देने का भी प्रावधान किया गया है और डिजिटल लेनदेन पर पुरस्कृत करने का भी प्रावधान किया गया है। स्वनिधि योजना के अनुसार इन छोटे कारोबारियों का पंजीकरण करने में सहायता करेगी। इस योजना के तहत देश के स्ट्रीट वेंडर के लिए केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 17 जुलाई 2020 को पीएम स्वनिधि ऐप लॉन्च किया जा चूका है। देश के रेहड़ी और पटरी वाले ,छोटे सड़क विक्रेता लोग अब सीधे लिंक के जरिये अपने मोबाइल पर पीएम Svanidhi Mobile App को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से अपना खुद का रोजगार शुरू करने
के लिए बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यह नए ऐप को स्ट्रीट वेंडर्स के लोन एप्लिकेशन की सोर्सिंग और प्रोसेसिंग के लिए विकसित किया गया है। यह पीएम स्वनिधि ऐप बैंकिंग संवाददाताओं (बीसी) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) / माइक्रो-फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) के एजेंटों जैसे- LI के फील्ड अधिकारियों को सुविधा प्रदान करेगा।