खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चारागाह की जमीन को भूमाफियाओं से इस जमीन का बचाया जाये

अभा. गो रक्षा महासंघ ने सौंपा कलेक्टारेट में ज्ञापन

भिलाई। अखिल भारतीय गो रक्षा महासंघ भिलाई के जिलाध्यक्ष अक्कीदासरी नागार्जुन व दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष संतोष उपाध्याय के संयुक्त तत्वावधान में एडीएम प्रकाश सर्वे को ज्ञापन सौंपकर पशु चारागाह के लिए जनपद में गोचर भूमि हेतु स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा जो किया गया है, इससे पशुओं को चरने की जगह नही मिल पा रही है, उसके कारण पशु इधर उधर दुर्ग जिले में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है, वहीं कुछ किसानों द्वारा तारफेंसिंग का उपयोग कर फसलों को बचाया जा रहा है, इससे कारण कई पशु घायल हो जा रहे है, इसके अलावा पशुओं को कचरा खाना पड़ रहा है, जबकि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ऐसे पशुओं के लिए पशुचाराग्रह के लिए भूमि आबंटित की गई है, लेकिन आज भी कई ऐसे जनपद है जहां के चाराग्रह की जमीन पर अवैध कब्जा है, उसे हटाया जाये और चारागाह की जमीन को भूमिफायाओं से बचाया जाये और जो गाय है उनके चरने और पानी की व्यवस्था की जाये क्येांकि ये बेजूबान जानवर है।

Related Articles

Back to top button