खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोरिद में 6 एमएलडी का फिल्टर प्लांट और वितरण के लिए ओवरहेड टैंक तैयार,

डूंडेरा, जोरातराई और पुरैना के निवासियों को मिलेगा इससे पानी

भिलाई। अमृत मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था को दूरूस्थ करने मोरिद में 6 एमलएलडी का फिल्टर प्लांट बनकर तैयार हो गया है, कुछ महत्वपूर्ण टेस्टिंग कार्य पूरा होते ही डूंडेरा, जोरातराई और पुरैना के नागरिकों को पर्याप्त पानी मिलने लगेगा। फिल्टर प्लांट में मोटर एवं पंप स्थापित करने के साथ ही दो स्थानों पर जल प्रदाय हेतु नई पानी टंकी का निमार्ण भी पूर्ण हो चुका है। भिलाई निगम प्रशासन द्वारा बनाए गए प्लांट को लेकर महापौर श्री देवेंद्र यादव एवं आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द सुविधा प्रदान की जा सके। लगभग 2 करोड़ की लागत से बने प्लांट में मोरिद जलाशय से पानी लिया जाएगा, जल विभाग के अभियंता के मुताबिक पाइपलाइन के टेस्टिंग और कमिश्निंग कार्य पूरा होते ही जल प्रदाय शुरू होगी, प्लांट के बेहतर मेंटेनेंस के लिए एजेंसी 5 साल तक इसकी देखरेख करेगी। नगर पालिक निगम, भिलाई के अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह एवं उनकी टीम ने 6 एमएलडी फिल्टर प्लांटर मोरिद में तैयार कर लिया है। जल शुद्धिकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को भरपूर पानी मिलने लगेगा। आयुक्त श्री रघुवंशी ने अमृत मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने पाइपलाइन, पानी टंकीयों के निर्माण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र ही निर्माण कार्यों को पूरा करने निर्देश देते रहे हैं। जल विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे ने बताया कि मोरिद के प्लांट में बिल्डिंग निमार्ण एवं 2 मोटर पंप, फाकूलेटर, ऐरिऐशन चैंबर, फिल्टर बेड एवं मशीनें स्थापित हो चुकी है, जिसकी टेस्टिंग भी हो चुकी है। इस एमएलडी से डूंडेरा, जोरातराई एवं पुरैना क्षेत्र में जलप्रदाय किया जाएगा। इसके लिए डूंडेरा में एक हजार व पुरैना में 12 सौ किलोलीटर का पानी टंकी तैयार कर टेस्टिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फिल्टर प्लांट में मोरिद जलाशय से पानी लिया जाएगा जोकि फिल्टर प्लांट के नजदीक है। पानी टंकी से घरों तक जल प्रदाय हेतु पाइपलाइन की टेस्टिंग की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है, कार्य पूरा होते ही जल प्रदाय शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button