खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम ने फिल्टर प्लांट के सबस्टेशन का ट्रांसफार्मर बदला

बार-बार खराबी होने के कारण अब पानी सप्लाई में नहीं होगी परेशानी

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सबस्टेशन के दो ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया गया। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षक के दौरान ट्रांसफार्मर में बार-बार आने वाली खराबी को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये थे। नया ट्रांफार्मर लग जाने से शहर में बार-बार पानी सप्लाई करने में हो रही परेशानी दूर होगी। शहर वासियों को सही समय पर पानी प्राप्त होगी।

नगर पालिक निगम दुर्ग के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में स्थित सबस्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर पुराना हो जाने के कारण बार-बार खराब हो रहा था। गत दिनों विधायक अरुण वोरा द्वारा प्लांट का निरीक्षण कर समस्या का जायजा लिया गया। उन्होनें कहा ट्रांसफार्मर में बार-बार होने वाली खराबी के कारण शहर की जनता पानी के लिए परेशान होती है। उन्होनें कहा जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदली किया जावे।  अमृत मिशन योजना के अंतर्गत शहर में पेयजल व्यवस्था के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना प्रस्तावित था। प्लांट के दोनों ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण आज योजना के तहत् लाये गये नये ट्रांसफार्मर को फीट किया गया। विभाग अधिकारी ने जानकारी में बताया कि नया ट्रांसफार्मर को चार्जिंग किया जावेगा। जिसके बाद उसे चालू की जाएगी। उन्होनें बताया पुराने निकाले गये ट्रांसफार्मर की मरम्मत संधारण कराकर स्टेण्डबाई अतिरिक्त प्लांट में रखा जाएगा। ताकि कभी आवश्यकता होने पर उसका उपयोग किया जा सके।

Related Articles

Back to top button