छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य पर धान और मक्का खरीदी, खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों को वर्ष 2020-21 के लिए पंजीकृत माना जाएगा

समर्थन मूल्य पर धान और मक्का खरीदी,
खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों को वर्ष 2020-21 के लिए पंजीकृत माना जाएगा,। अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

नवीन कृषकों का पंजीयन 31 अक्टूबर 2020 तक,
पटवारी करेंगें राजस्व रिकार्ड के आधार पर सत्यापन,
कलेक्टर ने पत्र जारी कर संबंधितो को दिए निर्देश,
जांजगीर-चांपा 19 अगस्त 2020/कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने धान और मक्का खरीदी के लिए खरीफ वर्ष 2019-20 के लिए पंजीकृत किसानों का डेटा अद्यतन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकरी राजस्व, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाए, तहसीलदार को पत्र जारी कर राज्य शासन के निर्देशानुसार कार्यवाई के निर्देश है। कलेक्टर ने किसान पंजीयन के लिए जिले सभी 121 सहकारी समितियों में कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर की व्यवस्था कर सॉप्टवेयर इंस्टॉल कराने के निर्देश दिए है। किसान पंजीयन की कार्यवाई का स्थानीय स्तर पर मुनादी कराने, बेनर, पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी पत्र के अनुसार खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों को विपणन वर्ष 2020-21 के लिए मान्य करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विगत खरीफ वर्ष 2019-20 मे पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि एवं धान और मक्का के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग के माध्यम से अद्यतन कराया जाएगा। वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डेटा अद्यतन करने का कार्य 31 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। गत खरीफ वर्ष में पंजीकृत किसानों को किसान पंजीयन के लिए समिति में आने की आवश्यकता नहीं है। खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए गत वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी फारवर्ड किया जाएगा, किन्तु यदि पूर्व में पंजीकृत किसान किसी कारण से पंजीयन में संशोधन कराना चाहते है तो मॉडयूल के माध्यम से यह संशोधन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
नवीन कृषकों का पंजीयन 31 अक्टूबर 2020 तक –
गत खरीफ वर्ष 2019-20 में जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया था, किन्तु इस वर्ष जो धान विक्रय करने के इच्छुक है, ऐसे नवीन किसानों का पंजीयन तहसील मॉडयूल के माध्यम से तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में नवीन कृषकों का पंजीयन 31 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। नए पंजीयन के लिए किसानों को संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन तहसील कार्यालय में जमा करना होगा।

Related Articles

Back to top button