लॉक डाउन की वजह से शादी में निमंत्रण नहीं दिया गया तो लाठी डंडे से मार

लॉक डाउन की वजह से शादी में निमंत्रण नहीं दिया गया तो लाठी डंडे से मार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर।
बाराद्वार नरेश कुमार टंडन ग्राम दुमरपारा रिपोर्ट दर्ज कराया की अपने भाई की शादी में लॉकडाउन की वजह से गांव के लोगों को निमंत्रण नहीं देने पर मोहल्ले के ही श्यामलाल आनंद सखाराम भगवान दास रेशम हरीश मोतीलाल पंकज लाठी डंडा पत्थर से मारपीट किए हैं रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 148 294 506 323 427 452 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया था उक्त घटना की जानकारी पारुल माथुर श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती पद्यश्री तवर को अवगत कराया गया आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी श्यामलाल आनंद कुमार सखाराम और अन्य आरोपियों गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह कुशल मार्गदर्शन में योगदान रहा है।