
कोंडागांव 18 अगस्त। कोरोना से लोगों को जागरूक करने इन दिनों जहाँ शासन-प्रशासन के ओर से अनेक प्रयास किये जा रहें हैं वहीं कवि, साहित्यकार, लोक कलाकार भी अपने स्तर पर कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने में लगे हुये हैं। कोरोना से लोगों को जागरूक करने कोंडागांव जिले के ग्राम बड़ेकनेरा के कलाकारों के द्वारा ‘जीव धरा कोरोना’ शॉर्टफिल्म का निर्माण किया गया है। जिसमें लोगों को जागरूक करते हुये बताया गया है कि भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करे और कोई भी सामाजिक, धार्मिक आयोजन से बचने का प्रयास किया जाना चाहिए। दुकानों में समान खरीदने के दौरान कम से कम एक मीटर का फासला रखना चाहिये, हाथ मिलाने से बचना चाहिये दुकान और ऑफिस में प्रवेश से पहले और बाद में दोनों समय सेनेटाइजर हाथों में लगाना चाहिये। घर पर भी समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिये।
कोरोना से बचाव और जागरूकता को लेकर बनाई गई स्थानीय बोली हल्बी में बनाई गई इस शॉर्टफिल्म ‘जीव धरा कोरोना’ को लोगों का अत्यधिक समर्थन मिल रहा है। जीवधरा कोरोना का स्क्रिप्ट श्रवण मानिकपुरी ने लिखा है। इस फ़िल्म का निर्देशन स्थानीय युवक नरेंद्र बघेल और श्रवण मानिकपुरी ने किया है। प्रमोद मानिकपुरी ने एडिट किया है और फ़िल्म में कलाकारों के रूप में मुख्यतः सुनीता मानिकपुरी, दामिनी कुलदीप, दिनेश बेश्रा, विमल नाग, पूरन मानिकपुरी, लकी मानिकपुरी, बुधेश्वर शार्दूल, शुभम बघेल ने भूमिका निभाई है ।
http://sabkasandesh.com/archives/72154
http://sabkasandesh.com/archives/72174
http://sabkasandesh.com/archives/72178