छत्तीसगढ़

प्राध्यापकों की नियुक्ति व ग्रंथालय की व्यवस्था,सभागार निर्माण की मांग साथ ज्ञापन दिया छात्र हित को देखते हुवे nsui ने कालेज में संचालित सीट में वृद्धि की मांग की

*एनएसयूआई ने की पंडरिया विधायक से मुलाकात*
पांडातराई कॉलेज में व्याप्त समस्यों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने छेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर जी से भेंट कर कॉलेज की समस्या सीट वृद्धि ,प्राध्यापकों की नियुक्ति व ग्रंथालय की व्यवस्था,सभागार निर्माण की मांग साथ ज्ञापन दिया छात्र हित को देखते हुवे nsui ने कालेज में संचालित सीट में वृद्धि की मांग की nsui के मांग को गंभीरता से लेते हुवे छेत्री विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी के द्वारा तुरंत उच्चशिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल से तुरंत बात कर के सीट बढ़ाने की अनुमति ली व कालेज के प्राचार्य को भी उक्त विषय पर चर्चा कर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मुख्यरूप से nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान राजेश ठाकुर पुष्पेंद्र पटेल मीडिया प्रभारी झड़ीराम अजय यादव उपस्थित

Related Articles

Back to top button