खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शारदा विद्यालय में कोरोना सिपाहियों का सम्मान

भिलाई। आजाद भारत भूमि की चैहत्तरवीं वर्षगांठ को शारदा विद्यालय, रिसाली के शिक्षकों ने धूमधाम से मनाया। कोरोना सम्बन्धित सभी सावधानियों को केन्द्र में रखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस में विद्यालय प्रांगण की छटा अलग ही दिखी। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय ध्वजारोहणके साथ हुआ। झंडोत्तोलन शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा  एवं स्कूल मैनेजिंग कमेटी चेयरमैन विपिन ओझा कोरोना से लड़ऩे वाले सिपाहियों के करकमलों द्वारा किया गया। शांति, अमन और 2020 की सभी त्रासदियों से मुक्ति की आशा के साथ तीन रंगों की आभावाले गुब्बारों को अनन्त नीलिमा के सुपुर्द किया गया ।  जश्ने-ए-आज़ादी के इस दिन संजय ओझा ने कोरोना सिपाही ब्रम्हानंद देशलहरे, रामकरण तिवारी (प्रधान आरक्षक), तोरण सांडिल्य (आरक्षक), बिन्दु भाले (महिला आरक्षक), नन्दू साहू (लैब टेक्निशियन), लोरथी मैरी (लैब टेक्निशियन), कृपाराम साहू (सफाई कर्मी) तथा सरस्वती बाई (सफाई कर्मी) आदि का सम्मान किया।

को स्मृति चिह्न एवं श्रीफल भेंट किया। कार्यक्रम की श्रृंखला में शिक्षिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं कविता की प्रशंसनीय प्रस्तुति दी गई। कोरोना सिपाहियों को सम्मानित करते हुए और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्वांजलि देते हुए संजय ओझा ने कहा कि, आज भारत सफलता के धागे बुन रहा है चाहे वह व्यापार का क्षेत्र हो, कृषि का हो , कुटीर उद्योग या विज्ञान का हो , भारत हर दिशा में आगे बढ़ रहा है।

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने वाले सिपाहियों की उन्होने भूरि-भूरि प्रशंसा की।  विद्यालय प्राचार्य गजेन्द्र भोई ने भी सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए एकजुट होकर कदम-दर-कदम आगे बढऩे का संदेश दिया। इस अवसर पर, मैनेजर ममता ओझा, अस्स्टिेंट मैनेजर विभोर ओझा, सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर ने भी पालकों को तथा विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। धन्यवाद ज्ञापन, हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मीना शर्मा एवं अनुपमा सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button