छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना, 02 से 15 अगस्त तक खरीदे गये गोबर की राशि का भुगतान 20 अगस्त को

गोधन न्याय योजना,
02 से 15 अगस्त तक खरीदे गये गोबर की राशि का भुगतान 20 अगस्त को,
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
जिले मे 10,547.36 क्विंटल गोबर खरीदी ,
पशुपालको को मिलेगा 21लाख 09 हजार 472 रूपये भुगतान,
जांजगीर-चांपा 17 अगस्त 2020/ गोधन न्याय योजना से जिले के पशुपालकों को दूध के अलावा अब गोबर से भी नगदी आमदनी मिलने लगी है। जिले के 15 नगरीय निकायों और 9 विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों के 255 गौठानो में कुल- 4,344 पशुपालकों ने पंजीयन करवाया है। राज्य सरकार ने प्राथमिकता के साथ पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए 02 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 15 नगरीय निकायों के 597 पशुपालकों ने गोबर विक्रय के लिए संबंधित गौठानो मे पंजीयन करवाया है। नगरीय निकायों के गौठानों में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक 1086.22 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। जिसका मुल्य 2 लाख 17 हजार 244 रूपये का ऑनलाइन भुगतान गोबर विक्रेताओं के बैंक खाते में सीधे किया जायेगा। इसी प्रकार 09 जनपद पंचायतों में गोबर खरीदी के लिए 240 गौठानो का पंजीयन किया गया है। जिसमें से 227 गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ हो गई है। गौठानों में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक 9461.14 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। जिसका मुल्य 18 लाख, 92 हजार ,228 रूपये का ऑनलाइन भुगतान गोबर विक्रेताओं के बैंक खाते में किया जायेगा।
क्रमांक//फाईल फोटो

Related Articles

Back to top button