छत्तीसगढ़

पढ़ई तुंहर दुआरः विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एन्ड्राइड एप तैयार

पढ़ई तुंहर दुआरः विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एन्ड्राइड एप तैयार
गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है यह एप
एप के माध्यम ये ऑफलाईन भी देखे जा सकेंगे डाउनलोड किए गए वीडियो और पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट
कलेक्टर ने अधिक से संख्या में विद्यार्थियों एवं पालकों से एप का लाभ उठाने का किया आग्रह
नारायणपुर, 17 अगस्त 2020/ कोरोना संकट काल में ऑनलाईन शिक्षा को आसान बनाने के लिए शासन ने पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और एनआईसी ने मिलकर एक एन्ड्राइड एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट डाउनलोड कर सकेंगे और डाउनलोड किए गए वीडियो और अन्य कन्टेंट जब इंटरनेट उपलब्ध नहीं हो, तब भी ऑफलाईन देखे जा सकेंगे। यह एप दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। इस एप को गुगल प्ले स्टोर के लिंक ीजजचेरूध्ध्चसंलण्हववहसमण्बवउध्ेजवतमध्ंचचेध्कमजंपसेघ्पकत्रपदण्बहेबीववसेण्समंतदपदहंचच (एचटीटीपीः//प्लेडॉटगूगलडॉटकॉम/स्टोर/एप्स/डिटेलआईडीडॉटइनडॉटसीजीस्कूलडॉअलर्निंगएप) से डाउनलोड किया जा सकता है। 
            कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विद्यार्थियों तथा पालकों से इस एप का अधिक से अधिक उपयोग करने का आग्रह किया है, जिसे छात्र डाऊन लोड किये हुए कन्टेंट को कभी भी पढ़ सकते है। इस कठिन परिस्थिति में अध्ययन कार्य में यह एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूलों के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई के लिए ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लॉकडाउन के दौरान माह अप्रैल में पढ़ई तुंहर दुआर वेबसाइट की शुरूआत की थी।

Related Articles

Back to top button