उत्कृष्ट परीक्षाफल वाला विद्यालय बना कोंडागांव जिले का डीएवी पब्लिक स्कूल गारका

कोंडागांव/केशकाल। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा जारी किए गए कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में केशकाल विकासखंड के एक मात्र सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गारका का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। स्कूल का परीक्षा परिणाम 78.68 फीसदी रहा जो कि कोण्डगांँव जिले में स्थित पाँचों डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में सर्वोच्च है। विद्यालय के मेधावी छात्र अब्दुल रसूल ने 94% अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही साथ जिले में भी टॉप किया है, वहीं शैलेश पिस्दा ने 79% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर रहे छात्र उमेश निषाद ने 66.2% अंक प्राप्त किये। संस्था के कुशल एवं संवेदनशील प्राचार्य मृत्युंजय पाणिग्राही तथा समस्त शिक्षकगणों ने सफल छात्रों को शुभकामनायें देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। जी एस मिश्र रिटायर्ड प्राचार्य केशकाल जिला कोण्डागाँव ने बधाई देते हुए कहा है- “हाई स्कूल का अच्छा परीक्षा परिणाम पूरे स्टाफ और प्राचार्य मृत्यञ्जय पाणिग्राही के कुशल मार्ग दर्शन का द्योतक है । एतदर्थ मेरी आत्मिक दिली बधाई और शुभकामनायें ।
http://sabkasandesh.com/archives/66763
http://sabkasandesh.com/archives/66172
http://sabkasandesh.com/archives/66387