छत्तीसगढ़

मेडिकल छात्रों को जान का खतरा, इंजीनियर ने लिखकर दिया- हॉस्टल रहने लायक नहीं, पर मजबूरी है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- प्रदेश के सबसे पुराने और सर्वाधिक स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) सीट वाले पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के यूजी छात्रों को जान का खतरा है। यह खतरा किसी गुंडे, बदमाश से नहीं बल्कि हॉस्टल की उस इमारत से है, जिसमें वे रह रहे हैं। पूरा हॉस्टल जर्जर हो चुका है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियर्स ने इसकी मरम्मत करने से इंकार करते हुए, जर्जर घोषित कर दिया है। इसे रहने योग्य करार नहीं दिया गया है। कहा है, तत्काल खाली करवा लें। कॉलेज प्रबंधन भी इससे सहमत है, लेकिन 70 से अधिक छात्रों को कहां शिफ्ट करवाएं इसे लेकर मंथन जारी है। इंटर्न हॉस्टल में जगह बनाई जा रही है। बता दें कि कॉलेज के पास नए हॉस्टल निर्माण के लिए जगह है और बजट भी है, लेकिन बजट पर प्रशासकीय स्वीकृति की मुहर लगने का इंतजार है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button