छत्तीसगढ़

कोरोना वारियर्स के सिपाहियों का सम्मान किया गया

*कोरोना वारियर्स के सिपाहियों का सम्मान किया गया* *गौरला-पेंड्रा-मरवाही*आयुष कुमार मिश्रा*—स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम 2020 जिला मुख्यालय में कोरोना वारियर्स का सम्मान हुआ जिसमें आप सभी के मार्गदर्शन एवँ आशीर्वाद से मुझे भी सम्मान मिला लेकिन खुशी तब हुई जब हमारे यूथ फ़ॉर मरवाही संगठन को भी सम्मान मिला।यूथ फ़ॉर मरवाही एक सामाजिक संस्था है एक सोच है जिसमे मरवाही के युवा अपने आपको आगे लाकर समाज के लिए कार्य करें।लॉक डाउन में प्रशासन के मार्गदर्शन से एवँ मरवाही के आमजन द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिला जिससे हमारे मरवाही के युवा साथियों ने न दिन देखा न रात जहाँ कोरोना से सब डर रहे थे उस समय समाज को भोजन और दवाई और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपना तन मन धन लगा दिये।असल में सम्मान उनको नही चाहिए था पर उनको सम्मान मिला यूथ फ़ॉर मरवाही को सम्मान मिला यह बहुत बड़ा मार्गदर्शन हैं उनके जीवन के लिए ताकि आगे भी मरवाही के युवा मरवाही के लिए समर्पण देंने में पीछे नही हटेंगे।बहुत आभार यूथ फ़ॉर मरवाही के संरक्षक आदरणीय सुनील गुप्ता जी का जिन्होंने हर मुस्किल समय मे मार्गदर्शन सहयोग दिया सभी का हौसला बनाए रखा। बहुत आभार खासकर हमारे युवा टीम एकलब्य केवट,रवि हलवाई,गणेश चौधरी,राहुल कुशवाहा, दीपेन्द्र मरकाम,राहुल गुप्ता(अपना पूरा ढाबा उस समय समाज को देने के लिए),बलदेव बैगा, आकर्ष सिंह ठाकुर,राजेश यादव,मनोज मिश्रा,संतु चाचा, पीयूष ताम्रकार, रोहित गुप्ता और अन्य सभी मित्रों का जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दिल से समाज के लिए सहयोग किया। साथ ही हमारा आग्रह है आगे लड़ाई और लंबी है आप सब का सहयोग मार्गदर्शन मिलते रहे।
यूथ फ़ॉर मरवाही ऐसे ही आगे भी आप सब के लिए निःस्वार्थ कार्य करेगा आप सभी को विश्वास दिलाना चाहते है

Related Articles

Back to top button