छत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 7 नए व्यक्ति मिले
कबीरधाम जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 7 नए व्यक्ति मिले
कवर्धा आदर्शनगर में 1 और पंडरिया ब्लाक में 6 लोग कोरोना से संक्रमित मिले
कवर्धा,16 अगस्त 2020।कबीरधाम जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 7 नए व्यक्ति मिले है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरटीपीआर टेस्ट में पंडरिया विकासखण्ड के बघामुडा में 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है, जिसमे एक महिला भी शामिल है। ग्राम उदका में एक महिला संक्रमित मिली है। एंटीजेंट टेस्ट में कवर्धा के आदर्श नगर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव आई है।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि पंडरिया के बघामुडा और उदका गांव के लोगों का सैम्पल लेने के बाद सभी सेल्फ क्वारेटाइन पर थे। सभी का उपचार कवर्धा के कोविड केयर हॉस्पिटल में करने की तैयारी की जा रही है।