छत्तीसगढ़
लेखापाल के सूने घर से 50 हजार के जेवर पार
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- उरला थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में लेखापाल बसंत साहू (28) के सूने घर में होली के दिन रात में चोरों ने 50 हजार के जेवर पार कर दिए। घटना के दौरान बसंत परिवार समेत होली मनाने के लिए मूल निवास ग्राम खर्रा जिला बेमेतरा गए थे। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे घर लौटा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। चोर छत के रास्ते से भीतर घुसकर टीवी तथा आलमारी में रखे सोने की दो टाप्स, चांदी का पायल, साटी, दो जोड़ी बिछिया, चाकू आदि गायब थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117