रिदम द पावर ग्रुप द्वारा देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम संपन्न

जगदलपुर। 15 अगस्त 2020 की शाम सुरमई संध्या कार्यक्रम में रिदम का पावर ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम सम्पन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बृजेश सिंह भदोरिया अध्यक्षता श्रीमती दीप्ति पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण त्रिपाठी, दीपक अग्रवाल, अलका अग्रवाल उपस्थित थे। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गीत के साथ इस सुरमई संध्या में देशभक्ति गीतों की शुरुआत हुई जिसमें मुख्य रूप से स्वर कोकिला के नाम से बस्तर के जाने-माने आभा सामभेकर ने अपने गीतों से सुरमई बना दिया, गायक कलाकारों में विश्वजीत साहा, बबला सहित कमल झज्ज, दलजीत सिंह, संग्राम सिंह राणा, दामोदर कुमार, नलिन शुक्ला, कुक्की जारी, मनीष श्रीवास्तव, मनोज महापात्र, बरखा, भावेश, माही, अभय, मेहदी पांडेय, शिवानी ने देशभक्ति गीत गाकर इस शाम को और सुनहरा बना दिया। कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से लोगो के मन मे देश प्रेम का जज्बा जगाया। कार्यक्रम में देश के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीरो के साहस एवम शहादत को याद किया गया। शहीदों को समर्पित शाम में देशभक्ति गीतों ने अद्भुत समा बाधा। ‘कर चले हम फिदा जानेतन साथियों’ गीत ने वीरो की शहादत याद दिलाई ‘ये मेरे वतन के लोगो’ इस देश भक्ति गीतों से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी अतिथियों का पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया गया, मंच का संचालन कमल झज्ज ने किया।