छत्तीसगढ़
15 अगस्त,2020, श्री महामाया बैदिक संस्कृत विद्यालय रतनपुर प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया
15 अगस्त,2020,
श्री महामाया बैदिक संस्कृत विद्यालय रतनपुर प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया
सबका संदेश
कान्हा तिवारी
जिला बिलासपुर
धर्म नगरी रतनपुर में –
श्री महामाया बैदिक संस्कृत विद्यालय रतनपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मोतीचंद जायसवाल जी विद्यालय प्रभारी संतोष शुक्ला
किशन तंबोली ,लक्ष्मी कश्यप,शंकर पटेल, के आर कौशिक, जी प्रभारी प्राचार्य डॉ पंचानंद पंडा जी एवं शाला प्रबंधन समिति एवं स्टाफ माधवी भोसले पुष्पा भोसले अमित तिवारी कामिनी तंबोली रवि तिवारी दीपक निर्मलकर राधिका सोनी,