खास खबरछत्तीसगढ़

बोड़ला नगर में ऐसा पार्षद हैं जो वार्डवासियों के एक फोन में हर समस्या के निराकरण के लिए आता है सामने देखिए हमारी ख़ास रिपोर्ट

आय जाति , निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र पर साइन करने के लिए घर पहुँच कर सेवा देता है


जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला

बोड़ला (सबका संदेश): – नगर में एक ऐसा पार्षद है जो चुनाव जीतने के बाद अपनी वादाअनुरूप कार्य कर रहा है । न ही यह अपने वेतन को स्वयं के लिए खर्च करता है बल्कि अपने वार्ड में नेक कार्यो में अपना मासिक वेतन लगा देता है । ठीक इसी तरह वार्डवासियों की सुविधा के लिए उनके एक फोन पर जाति निवास जैसे प्रमाण पत्र पर साइन करने के लिए घर पहुच जाता है । वार्ड नम्बर 1 में रहने वाली ज्योति यादव ने बताया कि मुझे जाति और आय प्रमाण पत्र को प्रमाणित करने के लिए वार्ड पार्षद की साइन की जरूरत थी मैंने एक फोन किया और मेरे वार्ड के पार्षद गोलू भैया मतलब ओमप्रकाश शर्मा घर पहुंच गए और साइन किया । ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेरे वार्ड के लोगो ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है इसलिए मैं एक प्रतिनिधि की भांति अपने वार्डवासियों के मध्य सेवा के लिए आसानी से उपस्थित रहने का प्रयास है और मेरी कोशिश यही रहेगी कि आज की राजनिति में सुधार होवे । चुनाव से पहले राजनेता बहुत ही अच्छी अच्छी बात कहते है मगर चुनाव जीतने के बाद जनता से गायब हो जाते है । कुछ अलग करने की कोशिश है कुछ बदलाव लाने का प्रयास है गांधी जी के एक कथन अनुसार की आप जो दूसरों में जो परिवर्तन करना चाहते हो तो पहले स्वयं में बदलाव लाना पड़ेगा ।आज मेरे वार्ड की छोटी बहन को मेरी जरूरत थी तो मैंने स्वयं उसके घर पहुँचकर अपना फर्ज अदा किया ।

Related Articles

Back to top button