छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बसपा प्रत्याशी गीतांजलि सिंह की पत्रकार वार्ता

युवाओं को रोजगार और महिलाओं को मिले सम्मान

स्थानीय उद्योगों में छत्तीसगढ़ियोंको मिले अवसर

भाजपा और कांग्रेस ने दलितों का किया है राजनीतिक उपयोग

 

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सुश्री गीतांजलि सिंह का मानना है कि आजादी के बाद से कांग्रेस और भाजपा ने दलितों और गरीबों का केवल राजनीतिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किया है। इस वर्ग को ऊपर उठाने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती दशकों से संघर्षरत है। गीतांजलि का दावा है कि समाज के सभी वर्गों से जिस तरीके से समर्थन मिल रहा है वह  आने वाले समय मे दुर्ग लोकसभा में निर्णयक भूमिका में होगी और जनता के आशीर्वाद से जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में छत्तीसगढ़ की आवाज बनेगी। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी सुश्री गीतांजलि सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की  धरती से मान्यवर कांशीराम ने दलितों, शोषित गरीबों की आवाज को मुखर किया था और आज मुझे यह सौभाग्य मिला है कि पार्टी ने मुझे लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। पिछले 15 वर्षों से मैंने सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं, युवाओं के लिए काम किया है और समाज  को एक दिशा देने की कोशिश की है। राजनीित में मेरा यह पहला चुनाव है। बसपा प्रत्याशी बनना इसलिए स्वीकार किया कि मौजूदा दौर में जो लोग सत्तासीन है वे लोग महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान की दिशा में ठोस काम करते नहीं दिख रहे हैं। दुर्ग लोकसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का आलम है। पढ़े-लिखे नौजवान भाई-बहनों को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट जैसे उपक्रम है लेकिन स्थानीय बेरोजगारों की योग्यता को दरकिनार किया जा रहा है। स्थानीय छोटे और बड़े उद्योगों में भी स्थानीय लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। लोकसभा सदस्य के तौर पर काम करने का अवसर मिला तो आधारभूत विकास के साथ साथ स्थानीय उद्योगो में युवाओं को रोजगार मिले और महिलाओं के उत्थान की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा। गीतांजलि ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई का डर दिखाकर बसपा को आंख दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे पांच साल केंद्र की सरकार केवल शब्दों के मायाजाल और जुमलेबाजी से चली है। चुनाव के नजदीक आते ही अब मुद्दों पर बात नहीं हो रही है। बल्कि जाति, धर्म,संप्रदाय और छद्म राष्ट्रवाद के सहारे जनता के कोमल मन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गीतांजलि का कहना है कि बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने और एक सशक्त मातृराष्ट्र बनाने बसपा प्रत्याशी के तौर पर जनता मुझे आशीर्वाद देगी। गीतांजलि का कहना है कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में दलित, शोषित और पीड़ित समाज का सुध लेने वाला कोई नहीं है। शासन की जितनी भी योजनाएं बनती है फाइलोंमें कैद होकर रह जाती है। लोकसभा में अगर प्रतिनिधित्व का अवसर मिला तो इस समाज को उपरउठाने काम किया जाएगा। उन्होंने उत्तरप्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि बहन मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में महिलाओं की सुरक्षा के साथ दलित, शोषित समाज को उठाने की दिशा में काम किया गया जिसका परिणाम है कि उत्तरप्रदेश में यह वर्ग बसपा से जुड़ा हुआ है। पत्रकारवार्ता में ब स पा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एच के वाचपेई,प्रदेश महासचिव लता गेडाम,समन्वयक दुर्ग लोकसभा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के मनोज मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button