छत्तीसगढ़

जांजगीर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता की 73 वीं वर्षगांठ,

जांजगीर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता की 73 वीं वर्षगांठ,
मुख्य अतिथि मंत्री श्री रुद्र कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन ,
कोरोना वारियर्स किए गए सम्मानित, अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

जांजगीर-चांपा 15 अगस्त 2020 / जांजगीर में स्वतंत्रता की 73 वीं वर्षगांठ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जिला पुलिस बल के द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाया गया।
इस अवसर पर श्री गुरु रुद्र कुमार द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। संदेश में छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के अल्प कार्यकाल में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों और भावी कार्य योजनाओं का उल्लेख था।
कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान-
समारोह में मुख्य अतिथि श्री गुरु रूद्र कुमार और कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के कर कमलों द्वारा जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों, लैब टेक्नीशियन, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के-
डॉक्टर ए.के. जगत, डॉक्टर आलोक नाथ मंगलम, एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ अश्वनी कुमार राठौर, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार लहरे , खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, स्टाफ नर्स सुश्री तारा राठिया, सुश्री कमला कुर्रे, लेब टेक्नीशियन श्री एम.एल साहू, श्री रोहित ओट्टी, स्वच्छक श्री सुरेंद्र अनंत और शिव कुमार रोहिदास।
राजस्व विभाग-
डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया, प्रभारी तहसीलदार श्री प्रकाश चंद्र साहू जांजगीर, श्री अतुल वैष्णव बलौदा, श्री भोज कुमार डहरिया डभरा, श्री शिवकुमार डनसेना ,श्री शेखर पटेल जांजगीर, भूअभिलेख सहायक अधीक्षक श्री विनय पटेल, पटवारी श्री शैलेश कुमार सूर्यवंशी, श्री रविंद्र कश्यप, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री सुजीत राठौर, सहायक ग्रेड 3 श्री उज्जवल तिवारी, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री एस के यादव, श्री उमेश साहू और श्री तनेंद्र सोनी।
पुलिस विभाग-
उपनिरीक्षक श्री मोहम्मद तारीक हरीश, श्री सुरेश ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक श्री युगल किशोर, प्रधान आरक्षक श्री आलोक शर्मा, आरक्षक श्री नरेश बंजारे, श्री लीला राम साहू, श्री कोमल जायसवाल, श्री ओम प्रकाश अजगल्ले, श्री बलबीर सिंह।
अन्य विभागीय अधिकारियों में-
जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव, लेखा अधिकारी श्री विजय पांडे, खाद्य निरीक्षक श्री कमल अग्रवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती के व्याख्याता श्री लक्ष्मी नारायण सिंह यादव, संकुल समन्वयक श्री अनुभव तिवारी, छात्रावास अधीक्षक पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास जांजगीर श्री दिनेश आजाद।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास-
ग्राम पंचायत बुड़गहन की सरपंच श्रीमती अजय शशि जगत, ग्राम पंचायत सचिव सोनगुढ़ा श्री फिरतराम महंत, सचिव बरगांव श्री अवधेश मिश्रा, चंदनिया सचिव श्री अजय यादव।
नगरीय निकाय –
नगर पंचायत शिवरीनारायण के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जितेंद्र यादव, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री अरविंद राठौर, भृत्य श्री गौरव तिवारी।
जिला सेनानी, नगर सैनिक –
महिला सैनिक मनीषा राठौर, सहनीन सिदार, किरण सायतोड़े, मधु अनंत, कामिनी साहू .शामिल है।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार के स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल आगमन पर उनकी अगवानी कलेक्टर श्री यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा की गई।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, श्री राम कुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चन्द्रा, सदस्य श्री अजीत साहू, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री राजेश श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री चैनसिंह सामले, श्री शेखर भारद्वाज, श्री रवि पाण्डे, श्री दिनेश शर्मा, सुश्री शशि कान्ता राठौर, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शेषराज हरवंश, उपस्थित थे।
वीर शहीदो को दी श्रद्धांजलि-
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने जांजगीर के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
क्रमांक//फोटो

Related Articles

Back to top button