छत्तीसगढ़

नगर पंचायत बोड़ला में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू ने किया ध्वजारोहण



जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
कवर्धा/बोड़ला (सबका संदेश):आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर पंचायत बोड़ला में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री रामचरण साहू शामिल हुए एवं नगर पंचायत में ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दिया । इस अवसर पर कोरोना संक्रमण एवं बचाव के लिए सराहनीय कार्य करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारी – कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जैसे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं सफ़ाई कर्मचारी।
औऱ इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने तिरंगे को सलामी देते हुए आजादी के लिये अपना सर्वस्व अर्पण कर अमूल्य योगदान देने वाले अमर शहीदों को शत – शत नमन किया गया।

इस अवसर पर रामचरण साहू(अध्यक्ष प्रतिनिधि),सन्तोष अवस्थी (उपाध्यक्ष),ओमप्रकाश शर्मा(सभापति), शमशाद बेगम (सभापति),भरत गुप्ता, दयाराम खुसरो,विसर्जन धुर्वे, परेटन बाई, शशी खरे,अर्जुन पटेल,मनमोहन अवस्थी, तुलसी पटेल,ईश्वर शर्मा, देवराज, गंगू पटेल,भरत सोनकर, डाकोर चंद्रवंशी, बद्री वर्मा, उमेश चंद्रवंशी, बंटी खान,पूरन मानिकपुरी संतोषी साहू (पार्षद),पुष्पा मानिकपुरी (पार्षद) एवं समस्त कार्यकर्ता गण व नगरवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान देवतुल्य जनता से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने की अपील भी किया ।

Related Articles

Back to top button