कांकेर में गढ़िया गढ़ कलेवा प्रारंभ पहले ही दिन सात हजार रूपये की बिक्री
कांकेर में गढ़िया गढ़ कलेवा प्रारंभ
पहले ही दिन सात हजार रूपये की बिक्री
कांकेर- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज जिला मुख्यालय कांकेर में गढ़िया गढ़ कलेवा का शुभारंभ कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्य और लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मण्डावी, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव और बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य तथा कलेक्टर के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे और जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे की उपस्थिति में किया गया।
गढ़िया गढ़ कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजन चिला रोटी, पान रोटी, चौसेला, अरसा, सोंहारी, फरा, मुठिया, ठेठरी, गुजिया, कटवा, गुलगुला भजिया के अलावा चाय, नास्ता और चांवल, दाल, सब्जी आदि का आनंद उठाने को मिलेगा। गढ़िया गढ़ कलेवा नया बस स्टेण्ड के सामने गार्डन परिसर में स्थापित किया गया है, इसका संचालन महिला बहुउद््देशीय विपणन सहकारी मर्यादित समिति चारामा के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। शुभारंभ के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ी व्यंजन के विक्रय से महिला स्व-सहायता समूह को सात हजार रूपये से अधिक की आमदनी प्राप्त हुई।
गढ़िया गढ़ कलेवा के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, पार्षद आरती रवि श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी, सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष बसंत यादव,, जनपत पंचायत कांकेर के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई, नगर पालिका कांकेर के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज जैन एवं रमशीला साहू, पूर्व पार्षद कमला गुप्ता, अपर कलेक्टर एस.पी वैद्य, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. कल्पना ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।