छत्तीसगढ़

रजक समाज पंडरिया क्षेत्र जिला कबीरधाम ने मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व

*रजक समाज पंडरिया क्षेत्र जिला कबीरधाम ने मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व
कुण्डा न्यूज-
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कनौजे रजक समाज सेवा समिति पंडरिया परीक्षेत्र जिला कबीरधाम के द्वारा कुंडा स्थित समुदायिक भवन रजक समाज में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 15अगस्त 2020 के सुप्रभात पावन बेला पर ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।कोविड -19 कोरोनावायरस महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रजक समाज पंडरिया परीक्षेत्र जिला कबीरधाम के पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति में रजक समाज सामुदायिक भवन कुंडा मे ध्वजारोहण किया गया तथा देश पर मर मिटने वाले वीर जवानों के तैल चित्र पर द्वीप पुष्प माल्यार्पण गुलाल लगाकर पूजा रचना किया। इस अवसर पर जेठू राम निर्मलकर अध्यक्ष कनौजे रजक समाज पंडरिया परिक्षेत्र व सरपंच ग्राम पंचायत छीतापार कला, नरेन्द्र निर्मलकर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत खमरिया, परषोत्तम निर्मलकर जिला सचिव ,वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर संत राम निर्मलकर,युवा रजक कल्याण समिति से सुखचैन निर्मलकर, अशोक निर्मलकर ,शुशील निर्मलकर, रोहित रजक ,योगेश रजक, कुलेश रजक, जितेन्द्र रजक,मुकेश निर्मलकर, रत्नाकर निर्मलकर उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button