छत्तीसगढ़

एयरगन व सोने चांदी के सिक्के के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता

एयरगन व सोने चांदी के सिक्के के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता 

डोंगरगढ- 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच पटेल वार्ड निवासी साकेत कुमार सोनी के कुम्हारपारा स्थित सुने मकान में शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था घटना की जानकारी लगने के बाद साकेत सोनी डोंगरगढ पुलिस थाना पहुंचे जहां पर उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में डोंगरगढ पुलिस ने मामले की गंभीरता से विवेचना की और पतासाजी के दौरान अरुण नन्देश्वर, सतीश चक्रवर्ती व पप्पू उर्फ भाचा पर संदेह हुआ और उन्हें शक के आधार पर थाने बुलाकर पूछताछ की गई जिस पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया तथा उनकी निशानदेही पर चोरी किये गए सभी सामान जप्त किया गया। इस तरह एक सप्ताह के भीतर ही डोंगरगढ पुलिस ने ना सिर्फ चोरों का पता लगाया बल्कि चोरी के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी जप्त किया । थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि चोरों के पास से सोने चांदी के सिक्के, प्रॉपटी के कागजात, न्यायालय लंबित केश फाइल, बच्चों की मार्कशीट, 2 नग एलईडी टीवी, स्पोर्ट्स एयरगन, मोटर साइकिल की चाबी जप्त किये गए हैं। आरोपी अरुण नन्देश्वर उर्फ अक्कू पिता स्व. राधेश्याम नन्देश्वर, सतीश उर्फ बिल्लू पिता कुंज बिहारी चक्रवर्ती एवं विधि से संघर्षरत बालक पप्पू उर्फ भाचा पिता ढाल सिंह तीनो निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ को ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है। इस कार्य में महिला प्रधान आरक्षक ए पी शीला, आरक्षक वीर बहादुर, परस ध्रुव, मुखती यादव, परिवेश वर्मा, गौरव शेंडे, रवेन्द्र नेताम ने सराहनीय योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button