
बालोद/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ आदिवासी नेता कुशल ठाकुर ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शहीद जवानों को नमन किया है देश के आजादी के 74 वी सालगिरह के अवसर पर अपने संदेश में श्री ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद से लगातार देश विकास की राह पर अग्रसर है किंतु यहां के मूल निवासी आज भी हाशिए पर है और पांचवी अनुसूची व छठी अनुसूची क्षेत्र में सरकार की बेजा दखलंदाजी से आदिवासी अपने जल जंगल जमीन और सांस्कृतिक विरासत से कोसों दूर हो रहे हैं जिसका हम कड़े शब्दों में विरोध करते निंदा करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोग संविधान के मूल भावना के अनुरूप आदिवासी क्षेत्रों को संविधान द्वारा प्रदत्त हक और अधिकारों को संरक्षण देंगे और अन्य क्षेत्रों की तरह आदिवासी क्षेत्रों के संपूर्ण विकास में योजनाबद्ध तरीके से कार्य रणनीति बनाकर काम को आगे बढ़ाएंगे