छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम मुख्यालय में आज भी 40 लोगों का किया गया कोविड-19 का टेस्ट

सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी जांच अवश्य करायें-आयुक्त

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, सहा0 अभियंता राजू पादे्दार, उपअभियंता एवं सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, व्ही0पी0 मिश्रा, राजेन्द्र ढबाले, विनोद मांझी, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, प्रकाशधर दीवान, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, छगन साहू, आई.डी. निर्मल, श्रीमती संध्या वर्मा, अनिल मनहरे, श्रीमती तारा पाटिल, राजूलाल चंद्राकर, लवकुश शर्मा, लता यादव, पवन कुमार यादव, खुशबू कदम, दामिनी भुवाल, अनिता साहू, रमेश कुमार सोनी, कोमल यादव, रुखमणी यादव सहित 40 अधिकारी कर्मचारियों ने आज निगम मुख्यालय में कोरोना टेस्ट करवायें। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने महापौर धीरज बाकलीवाल का कोरोना पॉजिटीव होने के बाद सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर निगम कार्यालय में कोरोना टेस्ट कैम्प आयोजित कराया गया।

उन्होनें कहा महापौर के द्वारा निरंतर विकास और निर्माण कार्यो का सम्पादन विगत 15 से 20 दिनों तक लगातार किया है । इस दौरान अनेक विभागों के फाईल व अन्य कार्यो का संचालन किया गया है । इसलिए सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपना-अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करायें। कोरोना टेस्ट नहीं कराने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button