महापौर को कोरोना होने से आज सभापति राजेश यादव करेगें दुर्ग निगम में ध्वजारोहण
शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाए दी महापौर ने
दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना पॉजिटीव होने के बाद क्वारेंटाईन में हो गये हैं इसलिए निगम सभापति राजेश यादव आज 15 अगस्त को प्रात: 8 बजे निगम मुख्यालय में झण्डा फहरायेगें । इसके अलावा महापौर परिषद, पार्षदगणों द्वारा निगम वार्डो के शासकीय स्कूल, भवन, सामुदायिक भवनों आदि में ध्वजारोहण कर निगम मुख्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित होंगें। कार्यक्रम में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं महापौर परिषद के प्रभारीगण, पार्षदगण, निगम के अधिकारी और कर्मचारीगण अधिक संख्या में उपस्थित रहेगें।
महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव, निगम आयुक्त श्री बर्मन ने शहरवासियों को भारत की 74 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ प्रेषित कर शहर वासियों से इस कोरोना काल में स्वस्थ और सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होनें कहा यह समय संकट का समय हैं इसे हम सब को मिल कर इसमें सफलता पाना है। इसके लिए शासन द्वारा लॉकडाउन के तहत् दिये गये नियमों का पालन करना आवश्यक है।