कोरोना के खतरे के बीच आज सादगी के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

इस बार नही होगा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम
निकायों में महापौर व अध्यक्ष फहराएंगे तिरंगा
भिलाई । कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच 15 अगस्त को दुर्ग जिले में पूरी गरिमा के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे। नगर निगम व पालिकाओं मे महापौर व अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
स्वतंत्रता दिवस का पर्व प्रतिवर्षानुसार 15 अगस्त को गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए विशेष सावधानी के साथ ध्वजारोहण करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। खासकर आयोजित समारोह में शामिल होने वालों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साफ फेस कवर अपनाना जरुरी है।
जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन दुर्ग में आयोजित है। यहां पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद श्री चौबे पुलिस व नगर सैनिकों से सलामी लेंगे। मंत्री चौबे मुख्यमंत्री के द्वारा जनता के नाम दिए गए संदेश का वाचन करेंगे। इसके साथ ही कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान सभी लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरुरी रहेगा। भिलाई इस्पात संयंत्र में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भिलाई बिरादरी को संदेश देंगे।
दुर्ग-भिलाई, रिसाली एवं भिलाई-चरोदा नगर निगम सहित जामुल व कुम्हारी पालिका में भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। दुर्ग व भिलाई निगम के महापौर क्रमश: धीरज बाकलीवाल एवं देवेन्द्र यादव कोरोना के चलते आइसोलेशन में है।
इसलिए इन दोनों निगम में दूसरे जनप्रतिनिधि ध्वजारोहण करेंगे। भिलाई-चरोदा निगम में महापौर चन्द्रकांता मांडले, रिसाली में आयुक्त प्रकाश सर्वेे, कुम्हारी पालिका में अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं जामुल पालिका में अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ध्वजारोहण करेंगी।
नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। स्कूली छात्र-छात्राओं को भी एक जगह एकत्रित नहीं करने का प्रशासनिक फरमान जारी किया गया है। शासकीय कार्यालयों में प्रात: 8 बजे से पूर्व ध्वजारोहण संपन्न करा लेने के निर्देश है। ताकि अधिकारी कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में उपस्थिति प्रदान करने में आसानी हो सके।
सरकारी भवनों में होगी रौशनी
सभी विभाग के कार्यालयों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण होगा। स्वतंत्रता दिवस के सम्मान को प्रदर्शित करते हुए जिले के सभी सरकारी भवनों को बिजली के झालर से सजाकर रौशनी बिखेरने का निर्देश दिया गया है । जिले के चारो नगर निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली व चरोदा समेत सभी नगर पालिका कार्यालय, थाना भवन सहित तहसील कार्यालयों में रौशनी होगी। जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट भवन को भी आकर्षक बिजली के झालरों से सजाया गया है।