मुठभेड़ के दौरान मृत नक्सली का किया गया अंतिम संस्कार

मुठभेड़ के दौरान मृत नक्सली का किया गया अंतिम संस्कार
कांकेर, । दिनांक 10.08.2020 को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक अज्ञात वर्दीधारी पुरूष नक्सली का शव सचिंग के दौरान मिला था जिसका दिनांक 11 अगस्त 2020 को अज्ञात नक्सली के शव का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से शव पंचनामा पश्चात पीएम कराया गया उपरांत शव को पोस्ट मार्डम रूम कांकेर मे सुरक्षार्थ फिजर ने रखवाया गया था व अज्ञात पुरूष नक्सली के नाम व पता, वारिसान, परिजनों का पतासाजी लगातार इलेक्ट्रानिक मिडिया, प्रिंंट मिडिया के माध्यम से तथा आसपास के जिलो में जिला इस्तेहार जारी कर व कंट्रोल रूम, नक्सल सेल के माध्यम से लगातार पतासाजी किया जा रहा था।
फिर भी अज्ञात पुरूष नक्सली का नाम व पता तथा परिजनोंं का पता नहीं चलने पर श्रीमान एम.आर. आहिर (पुलिस अधीक्षक कांकेर) के निर्देशानुसार अतिरक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर कांकेर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर मो. तस्लीम आरिफ तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के उपस्थिति थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक सत्यम साहू, सउनि- संभुराम सिन्हा, आरक्षक शैलेन्द्र सोरी के साथ में समाज सेवी संस्था कांकेर प्रमुख पप्पू उर्फ अजय मोटवानी सदस्य सदानंद साहू, विकास चौरसिया, चरण यादव, दिनेश मोटवानी तथा मोहन सेनपति के सहयोग से अज्ञात पुरूष नक्सली का नदी किनारे कफन दफन कराया गया है।