राशन दूकान संचालन के नाम से पंजीकृत सदस्यो ने संचालित राशनदूकानदार पर लगाया झूठा आरोप छपवाया भ्रामक खबर
पंडरिया -:
राशन दूकान संचालन के नाम से पंजीकृत सदस्यो ने संचालित राशनदूकानदार पर लगाया झूठा आरोप छपवाया भ्रामक खबर!
ग्राम धोबघटटी के कुछ झूठी शिकायत कर्ता ग्राम पंचायत के राशन दूकान संचालन करने के लिए सहकारी समिति पंजीयन कराये है! तब से जो बहोत अच्छा और पुर्व खराब बेवस्था चल रहा था ऊसे ठीक कर प्रत्येक ऊपभोक्ता को जब से ऊस दूकान के संचालन कर रहा है तब से एक दाना भी गड़बड़ी नही किया है प्रत्येक व्यक्ति को हर माह राशन समाग्री समय पर भंडारण होते ही प्रदान किया जाता है ! और दूकानदार के कार्य से ऊपभोक्ता खुश है! किन्तु बिते समय राशनदूकानदार हटाया जायेगा सरकार के एलान हुई थी तो ऊक्त शिकायत कर्ता खाद्य सुरक्षा पोषण सहकारी समिति धोबघटटी के नाम से पंजीकरण करायें है ! तब से ग्रामीणो को राशनदूकानदार के खिलाफ फर्जी तरीके से भृमित करते रहते है ! और बेवजह विवाद ऊठाने का काम करते रहते है !पर राशनदूकानदार सभी ऊपभोक्ता को ऊनका हक का समाग्री प्रदान प्रत्येक माह करता है !पर भी कुछ लोगो को ऊलझाने का काम लगातार करते रहते है! दूकानदार को भी कई बार दूकान छोडो हम चलाऐगें लिख कर दो बार बार धमकाते है ! शिकायत करने से पहले भी इस्तीफा लिख कर दो नही तो शिकायत करेगें कहा गया इस्तीफा नही देने के कारण झूठी कहानी बनाया गया और शिकायत किया गया! जबकी ग्राम पंचायत के पंच और कोटवार के माध्यम से राशन समाग्री पुरा पारदर्शिता के साथ वितरण कराया जाता है! माह जुलाई के अतिरिक्त आबंटन ऊपभोक्ता को नही दिया आरोप सरासर झूठा और ऊनकी दूकान से बेदखल कर दूकान पाने की साजिश का एक भाग मात्र है ! पुरा राज्य में अतिरिक्त जुलाई का आबंटन राशनदूकान में माह जुलाई में भंडारण नही हुआ था! अतिरिक्त आबंटन अगस्त में अभी तक भडांरन हो रहा है! धोबघटटी में भी जुलाई का अतिरिक्त आबंटन अगस्त के आबंटन साथ दूकान में पहूचा है और चना एक किलो जुलाई माह में सभी ऊपभोक्ता को वितरण होना है ! जिसका भंडारण धोबघटटी में नही हुआ है ! इस कारण चना दूकान में आ जाये तो सभी ऊपभोक्ता को चना और चावल अतिरिक्त आबंटन प्रत्येक राशनकार्ड में जारी अधार पर दिया जा सके इस लिए जुलाई का अतिरिक्त चावल वितरण नही किया गया है ! चना दूकान में ऊपलब्ध होते ही सभी ऊपभोक्ता को वर्तमान माह में वितरण जारी है !ऊसमे वितरण किया जायेगा ! यह बात सरपंच पंच ऊपभोक्ता सभी को बताया गया है ! पर राशनदूकान चलाने के स्वार्थ मन में पाले समिति के लोग हर बात पर गलत भावना पैदा कर बदनाम करने की कोशिश पर लगें है! और बात बात पर धमकाते हुऐ फर्जी शिकायत करते है ! दूसरा झूठा शिकायत 50 लोगो को जुन में शक्कर नही देने का है ! जबकी दूकान में शक्कर नमक दाल ऊपलब्ध होते ही महिना के आखरी 30 जुन तक दिन भर दूकान खोला गया था पर 44 ऊपभोक्ता दूकान अपने समान लेने ही नही आये! ऊस हलात पर दूकानदार ऊक्त ऊपभोक्ता को समान कैसे दे पाये जबकी 30 जुन को आनलाईन वितरण ऊस माह के लिए अंतिम दिन था दूसरे दिन जुलाई में जुन का वितरण साफ्टवेयर में बंद हो गया अब ऊसे भी दूकानदार पर आरोप लगाया जा रहा है जबकी दूकानदार पंचायत से सर्टीफाईट करा कर ऊक्त 44 लोगो के लिए माडूल खोलने निवेदन विभाग को किया है बाऊजुद झूठी आरोप लगाकर अपनी स्वार्थ पुरा करने अधिकारी प्रेस नेताओ का जमकर ऊपयोग किया जा रहा है ! और झूठी बात फैलाकर अपनी स्वार्थ पुरा करने लोगो को ऊलझाया जा रहा है! वर्तमान दूकानदार राजनिति से भी जुडा है तो विरोधी भी स्वाभाविक है ! विरोधी को भी शामिल कर प्रेस का दुरुपयोग किया जा रहा है ! एकपक्षीय भ्रामक खबर लगा कर चरित्र हरण करने की कोशिश किया जा रहा है जबकी पुरा अगस्त माह तक जुलाई के अतिरिक्त आबंटन के साथ चना वितरण किया जाना है ! और अभी अगस्त माह भर शेष है ! और चना भी अप्राप्त है चना प्राप्त होते ही सभी ऊपभोक्ता को अतिरिक्त आबंटन नियमानुसार वितरण किया जायेगा ! जबकी ऊक्त शिकायत कर्ता अपनी स्वार्थ पुर्ती के लिए सत्ता धारी नेता व पार्टी को बदनाम कर लोगो के नजर से दूरी बनाने में कोई कसर भी नही क्षोड रहे है ! बिनपेंदी के लोटा समान लोग जिधर दम ऊधर हम के तर्ज पर चलने वाले स्वार्थी लोगो से सत्ता को सावधान और दूरी पर रखने से ही जनमानस के मन में सत्ताधारियों के लिए अच्छी छाप होगी !