शिवसेना ने वैष्णो देवी यात्रा शुरू करने के निर्णय का किया स्वागत
शिवसेना ने वैष्णो देवी यात्रा शुरू करने के निर्णय का किया स्वागत
जम्मू: – शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू और कश्मीर इकाई के नेताओं ने 16 अगस्त से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के शुरू होने के निर्णय का
स्वागत करते हुऐ , इसे बिना किसी बाधा के जारी रखने के लिए कड़े एहतियात बरतने की अपील की है। आज जम्मू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए , पार्टी अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर, मनीश साहनी ने कहा कि करीब पांच महीने के लम्बे इंतजार के बाद 16 शुरू होने जा रही है। वह माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ को बधाई देते हैं, जिनकी कड़ी मेहनत और बेहतर व्यवस्था ने इस यात्रा को संभव बनाया है।
साहनी ने कहा कि शिवसेना लंबे समय से यात्रा शुरू करने की मांग कर रही थी।
साहनी ने कहा कि वह भविष्य में भी यात्रा में किसी तरह का बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए श्राईन बोर्ड को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। वह तमाम तीर्थयात्रियों समेत बोर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोविड टैस्ट अनिवार्य किए जाने की अपील करते है ।इसके साथ ही यात्रा आरंभ बिंदु , बानगंगा , अधकूआरी और मुख्य भवन में सैनिटाइज़र सुरंगों को स्थापित करने की भी अपील करते हैं। साहनी ने कहा कि यात्रा खुलने से श्रद्धालुओं के जम्मू और कटरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की काफी उत्साहित हैं। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता, सचिव राज सिंह, सहसचिव राजू सलारिया, संजीव सूदन, गीता रानी, डिम्पल, उपस्थित हु