छत्तीसगढ़
समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद जिला बिलासपुर की बैठक आहूत की गई

*समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद जिला बिलासपुर की बैठक आहूत की गई*
आज बिलासपुर में समग्र ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र पांडेय जी उपस्थित रहे और बिलासपुर जिला अध्यक्ष निखिल तिवारी सचिव शिवम अवस्थी के साथ सन्गठन के कार्यो की समीक्षा की और इस बीच वृक्षारोपण भी किया गया।जिसमे मातृशक्ति परिषद से शशि द्विवेदी ,विभा पांडे, भगवती दुबे ,माया दुबे, अल्का पांडेय, मनीषा मिश्रा , सरिता तिवारी ,सरला उपाध्याय, पुनीता दुबे और संगीता तिवारी उपस्थित रहे।