छत्तीसगढ़

प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता,क्रमोन्नति,वेतन विसंगति,सेटप सुधार,लैब परिचालक के व्यवस्थापन को हटाने,ओ.पी.एस सहित अन्य सभी मांगों पर स्थानांतरित संगठन जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल,मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन

.

*प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता,क्रमोन्नति,वेतन विसंगति,सेटप सुधार,लैब परिचालक के व्यवस्थापन को हटाने,ओ.पी.एस सहित अन्य सभी मांगों पर स्थानांतरित संगठन जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल,मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन

रायपुर: स्थानांतरित संगठन छ ग व्याख्याता एल बी एवं समस्त संगठन सम्पूर्ण छ ग राज्य के प्रतीय संचालक श्री लालबहादुर साहू के नेतृत्व में दिनांक 13/08/20 को माननीय महामहीम राज्यपाल महोदया जी माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव महोदय को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से शिक्षाकर्मियों व एल.बी.संवर्ग के सभी मांगो को पूरा करने ज्ञापन सौपा वह है
1.प्रमुखता से स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित समस्त वर्ग के शिक्षक प /एल बी संवर्ग E,T के लिए जो गैर वित्तीय मामले है प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करने राजपत्र पर संसोधन करने व दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य व प्रधानपाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग ।
लैब परिचालक का जंहा विषय विशेषज्ञ व्याख्याता है अन्य कार्य से पूर्ण मुक्त करते हुवे शासन द्वारा जिसके लिए नियुक्ति की जाती है सिर्फ लैब कार्य हेतु आदेशित करने।
2. स्थानांतरण मामले में वर्ष 2007-08 में खुली स्थानांतरण नीति लागू की गई थी जिसे एक बार पुनः लागू कर सभी शिक्षाकर्मियों को स्थानांतरण का अवसर देने व स्थानांतरण से रिक्त व स्वीकृत पदों पर शीघ्र बेरोजगारों की भर्ती करने
4. वर्ग- 03(सहायक शिक्षक प/एल बी) जो प्राथमिक स्कूल में शिक्षा का नीव रखते है वेतन विसंगति दूर कर जो घोषणा पत्र में शामिल है उन्हें पूर्ण सम्मान देते हुवे मांग को पूरा करने
5. लंबे समय से जो लगभग 20 वर्षो से भी पदोन्नति से वंचित है सहा .शिक्षक/शिक्षक/व्याख्याता एल. बी. का क्रमोन्नत वेतनमांन का लाभ देने ।
6. स्वयं के व्यय से प्रशिक्षण बी.एड ,डी. एड किये शिक्षको को 2 वेतन वृद्धि जा लाभ देने
7. दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति करने के मामले जिसमे बी एड ,डी एड ,डी एल एड की अनिवार्यता को समाप्त करते हुवे परिवार के सदस्य को शासकीय पदों पर भर्ती करने ।
8. बुढ़ापे का सहारा- सभी अधिकारी,कर्मचारी शिक्षक प /एल बी संवर्ग के लिए वर्तमान में लागू नए वृत्ति योजना (nps) की जगह पुराने वृत्ति योजना को लागू करने की मांग ।
???? 9. इसके साथ ही हाई स्कूल विषय सेटप में आंशिक संसोधन कर भौतिक और रसायन का भी पद सृजित कर नियुक्ति व पदोन्नति करने की मांग की गई है क्योंकि हाई स्कूल विषय -विज्ञान व गणित(9वी 10वी) में क्रमशःसिर्फ बायो व सिर्फ गणित और हायर सेकेंडरी (11वी 12) बायो व गणित में भी सिर्फ बायो व सिर्फ गणित वालो को नियुक्ति , पदोन्नति का दोहरा लाभ शासन दे रही है जबकि भौतिक व रसायन वाले कई संस्थाओ में हाई स्कूल विषय (9वी 10वी) का अध्यापन कार्य कर रहे है जिस विषय विज्ञान व गणित में स्थानांतरण नियुक्ति ,पदोन्नति करते ही नही है जो संवैधानिक नियम के विपरीत है ।
दूसरा पहलू यह भी है कि हाई स्कूल विषय- विज्ञान(9वी 10 वी)में सिर्फ बायो वालो को नियुक्ति करते है जो गणित का पद रिक्त रहने या गणित वाले कि अनुपस्थिति में गणित अध्यापन करने की छमता ही नही रखते है जिससे छात्रों का अहित होता है । जबकि भौतिक /रसायन वाले गणित और विज्ञान दोनो अध्यापन करने की छमता रखते है उन्हें न तो विज्ञान में नियुक्ति करते है न गणित में इसलिये छात्र हित में सेटप मे आंशिक संसोधन कर भौतिक और रसायन विषय वालो को भी हाई स्कूल में नियुक्ति व पदोन्नति के लिए शिक्षण संचालनालय व सभी जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी के लिए सीघ्र आदेश जारी करने की मांग की गई है ।हाई स्कूल में भौतिक रसायन की नियुक्ति होने से 9 वी 10 वी से ही भौतिक रसायन का बेस मजबूत ,नजदिक के हाई स्कूल में नियुक्ति , अध्यापन लाभ 9वी 10 वी का सिर्फ2 ही कालखंड,संख्या बढ़ने से मैंचुअल स्थानांतरण जल्द मिलेंगे , भौतिक रसायन बेरोजगार को नियुक्ति का चांस इत्यादि कई समस्याएं स्वतः दूर होगी ।
10.सभी जिले के जिला व विकाशखण्ड मुख्यालय के कॉलेज में अनिवार्य रूप से भौतिक रसायन PG क्लास शुरू करने व प्राध्यापक नियुक्ति करने की मांग की गई है इससे स्कूल में शिक्षक संसाधन आसानी से उपलब्ध होगा जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
11.समस्त अधिकारी कर्मचारी का जिसकी ड्यूटी कोरोना वारियर्स के रूप में लगी है बीमा कवर का लाभ दिया जावे ।
ज्ञापन सौपते समय संचालक श्री लालबहादुर साहू, टीकम हिरवानी,एस पी निषाद,राकेश निषाद इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button