छत्तीसगढ़

संस्कार भारती राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

संस्कार भारती राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न
कांकेर :- रंग मंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्कार भारती संस्था ‘‘ संस्कार भारती’’ द्वारा इस वर्ष गुरू पूर्णिमा पर्व पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ स्तर के प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें जिला कांकेर के कक्षा अरूण (नर्सरी) से कक्षा 12वीं तक एवं उच्च वर्ग के युवक युवतियों ने भाग लिया ।कोविड-19 को ध्यान मेें रखतें हुए कार्यक्रम किसी मंच या समूह, न किया जाकर घर पर ही सम्पन्न कराया गया । जिसे अभिभावको द्वारा प्रतिभागियों के चित्र बनाते हुए चित्र व्हाटसअप के माध्यम से संबधित जिला संयोजको को भेजा गए । तथा संबंधित जिले के संयोजको द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से प्राप्त चित्रों का मूल्यांकन कर क्षेत्रो के बनाए गए निर्णायकों द्वारा निर्णय लिया जाकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्तावना वर्गो का निर्धारण किया जाकर राज्य स्तर के बनाए गए पदाधिकारियों को व्हाटसअप द्वारा भेजा गया । एवं उनके निर्णयानुसार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र दिए गए । शेष को क्षेत्र स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्तावना स्तर के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय चित्रकला संबंधी प्रमाण पत्र दिए गए ।
इसी संदर्भ में ‘‘संस्कार भारती’’ के जिला संयोजक जोगेन्द्र सिंह परिहार द्वारा भी नगर में ऑनलाईन चित्रकला का आयोजन किया गया । प्रतिभागियों को निम्न विषय दिये गये थें :- 1. गुब्बारें एवं पेड़ 2. प्राकृतिक दृश्य 3. कोरोना वायरस 4. बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं 5. स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित था जिसके निर्णायक श्रीमती सरस्वती श्रीवास्तव एवं श्रीमती भावना हढ़प थे । उपरोक्त निर्णायको द्वारा हाई स्कूल स्तर से प्राप्त प्रतिभागियों के चित्रों को संग्रहण कर राज्य स्तर के निर्णायकों को भेजा गया।
जिसमें नगर के हायर सेकेण्ड्री वर्ग में 12वीं का छात्रा हर्षिता भाषवानी प्रथम, श्रृति भाषवानी 9वी द्वितीय, मिडिल स्कूल में कु. आकाक्षा (पायल यादव ) प्रथम, कु. सोनल ठाकुर द्वितीय , प्राथमिक में कु. अवनी सिंह प्रथम, दिनेश तारक द्वितीय और मयंक खत्री तृतीय एवं कक्षा अरूण से विद्या तिवारी सांन्तावना के लिए चयनित हुये । सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किये गये ।
जोगेन्द्र सिंह परिहार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं भविष्य में और अच्छे श्रेणी प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

Related Articles

Back to top button