ब्रेकिंग न्यूज़ बोड़ला मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को बोड़ला पुलिस मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
बोड़ला (सबका संदेश) प्रार्थी कमलेश वर्मा पिता धन्नु वर्मा उम्र 27 साल साकिन नेउरखुर्द थाना बोड़ला छ.ग एवं प्रार्थी परस चंदेल पिता बिरबल चंदेल उम्र 40 साल साकिन नेउरणांव खुर्द थाना बोड़ला जिला कबीरधाम कि रिपोर्ट पर थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 177/2020 धारा 379 आदवि एवं अपराध कमांक 178/2020 धारा 457,380 भादवि कायम कर अज्ञात चोर का पतातलाश किया जा रहा या कि विवेचना दौरान संदेही गणेश उर्फ भोदू कारनिक पिता साधराम कारनिक उम्र 20 साल साकिन नेउरणांव खुर्द याना बोइला को थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसने दिनांक 11.08.2020 को ग्राम बेडरणांच खुर्द से एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी -09 , जेएच -5386 को चोरी करना स्वीकार किया एवं दिनांक 08.08.2020 को शास . प्राथ . शाला नेउरगांव के स्कूल से एक काउन कंपनी 42 इंच एलसीडी टीवी किमती -34,000 रु . चोरी करना स्वीकार किये विवेचना दौरान मेमोरंडम तैयार कर आयेघी गणेश उर्फ भोदू कारनिक पिता साधराम कारनिक उम्र 20 साल साकिन नेउरगांव खुर्द थाना बोड़ला द्वारा अपने घर में रखे चोरी के मोटर सायकल क्रमांक सीजी -09 , जेएच -5386 किमती -40,000 रूप्ये एवं एक काउन कंपनी 42 इंच एलसीडी टीवी किमती -34,000 को पेश करने पर समक्ष गवाहान के आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मोटर सायकल एवं टीवी को बरामद किया गया है । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 13.08.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा शाया है । उक्त कार्यवाही थाना बोड़ला द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री के.एल. ध्रुव के निर्देषन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार सोनी एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोडला श्री अजित ओगरे के मार्गदर्षन में किया है । उक्त चोरी की घटना करने वाले आरोपी को थाना बोड़ला पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है ।