छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सैकडो लोग पहुंचे मुख्यमंत्री के भिलाई निवास, दी होली की बधाई

सीएम ने नगाड़ा बजाकर गाया फाग गीत

भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन निवास पदुमनगर मे निवास मे बडी संख्या में लोग पहुंचकर अपने चहेते सीएम भूपेश बघेल को होली की बधाई दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी लोगो को गुलाल लगाकर उनको होली की शुभकामनाएं दी और अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात किये तथा नगाड़ा बजाकर वे होली के गीत भी गाये। इस अवसर पर उनके विधानसभा क्षेत्र के बडी संख्या में लोग शामिल थे। इस दौरान मुख्यमंत्री को होली की बधाई देने हजारों लोग उपस्थित हुए। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मियों ने बारी बारी से मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई। लोगों ने सीएम बघेल को गुलाल का टीका लगाकर उनको होली की बधाई दिये। होली के देखते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल के यहां लोगों को जलपान एवं सल्पाहार की व्यवस्था बडी मात्रा में की गई थी, जिमसे ठेठरी, खुरमी सहित छत्तीसगढी व्यंजनों का भरमार था, गैर छत्तीसगढिया मूल के लोग भी छत्तीसगढी व्यंजनों को जमकर स्वाद लिये।

Related Articles

Back to top button