किरंदुल 13 अगस्त दंतेवाड़ा जिले विकाशखण्ड कुआकोंडा कोडेनार ग्राम पंचायत के पशुपतिनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया
किरंदुल 13 अगस्त दंतेवाड़ा जिले विकाशखण्ड कुआकोंडा कोडेनार ग्राम पंचायत के पशुपतिनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया बच्चे कृष्ण , राधा ,बलदाऊ, भेषभूषा में आये ,
महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए पूरे मोहोल को भक्ति में कर दिए कोरोनो के चलते हर वर्ष की तरह बड़ा आयोजन नही किया जा सका पर तेज़ बारिश के बाद भी लोगो मे उत्सह देखते ही बनता था।ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी ग्रामीण आदिवासी औऱ पंचायत के लोग जन्माष्टमी अच्छे से मनाये। आंधी तूफान और तेज़ बारिश के बीच रात 12 बजे रोहोणी नक्षत्र में श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव विधिविधान के साथ किया गया लड्डू गोपाल जी को खीरे ने अंदर रखा गया था और ऊपर से कलावा बांधा गया था जैसे ही 12 बजे लड्डू गोपाल को खीरे से निकाल कर गंगा जल , दूध, दही, शहद, घी से नहलाया गया फिर नए वस्त्र पहनाये गए गले मे हार सर पर मुकुट पहनाने के बाद उनको झूले में बिठा कर रोली सिंदूर कुमकुम और फूलों से सिंगर किया गया प्रसाद में हरीरा, कसार , सोंठ की बर्फी फल और भगवान श्रीकृष्ण के अभिषेक से पंचामृत बनाया गया। आरती करते हुए सभी ने झूला झुलाया इस दौरान,, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल,,नंद के आनंद भयो तीन लोक जीत लियो,,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की। नंद के क्या भयो लल्ला भयो जैसे गगन भेदी जयकारे भक्त लगा रहे थे और सभी ने एक दूसरे को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।