छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कचहरी वार्ड में अवैध निर्माण पर दुर्ग निगम ने चलाया बुलडोजर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्ड 39 गांधी नगर कचहरी वार्ड दुर्ग में विभिन्न व्यक्तियों द्वारा नाली क्षेत्र में चबूतरा, सीढ़ी, बाथरूम एवं अन्य निर्माण कर अतिक्रमण अवैध कब्जा किया गया है, जिससे नाली क्षेत्र नाली सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर मंगलवार को 20 अतिक्रमण अवैध कब्जा को हटाने की कार्रवाही भवन अधिकारी प्रकाश थावनी, नायाब तहसीलदार सतेंद्र शुक्ला, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन में जेसीबी की मदद से नाली के ऊपर चबूतरा, सीढ़ी, बाथरूम एवं अन्य निर्माण को तोड़ा जा रहा है। इस मौके पर अतिक्रमण प्रभारी एव उपअभियंता शिव शर्मा, दुर्ग थाना एएसआई लखन लाल साहू, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र कुमार, श्रीमती चम्पा यादव, श्रीमती दीपक साहू, श्रीमती सपना राजपूत एवं निगम टीम मौजूद।