खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक देवेंद्र यादव को एम्स से मिली छुट्टी,

रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आने के बाद  4 अगस्त को एम्स हुए थे भर्ती

10 दिनों के ऑब्जरवेशन और 7 दिन के होम आइसोलेशन की दी गई है हिदायत

भिलाई। भिलाई के विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज उन्हें रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। विधायक देवेन्द्र यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 10 दिनों के ऑब्जरवेशन और 7 दिन के होम आइसोलेशन की हिदायत के साथ डिस्चार्ज कर दिया है। उन्होंने लिखा, सीजी जीतेगा, कोरोना हारेगा।

ज्ञातव्य हो कि महापौर देवेंद्र यादव ने 2 अगस्त को अस्वस्थ महसूस होने पर रैपिड टेस्ट कराया था। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पहले तो उनकी घर में ही देखरेख हो रही थी। उसके बाद 4 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स में 6 अगस्त और फिर 9 अगस्त को हुई जांच में फिर पॉजिटिव मिले थे। हालांकि एम्स की ओर से पहले ही उनकी हालत में सुधार होने की बात कही जा रही थी।

Related Articles

Back to top button