जामुल पालिका की हुई सामान्य सभा, 18 विषयों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से हुआ प्रस्ताव पारित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/samanya-sabha.jpg)
भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल में सामान्य सभा का आयोजन किया गया। कुल 18 विषयों पर चर्चा एवं सर्वसम्मति से विषय को पारित किया गया। नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने बताया कि सामान्य सभा में सभी पार्षदों के साथ सहमति बनाकर विषयों को पारित किया गया। जिसमें 30 बिस्तर वाले अस्पताल हेतु भूमि आबंटन, नवीन पुलिस चौकी हेतु पानी टंकी के नीचे वाला भवन, शासकीय भूमि पर निर्मित दुकानों का आबंटन, जल आवर्धन योजना पर हस्तांतरण चर्चा वार्ड एक में गार्डन के सामने दुकान निर्माण अवैध कालोनियों का नियमितीकरण, राजीव आश्रय योजना अंतर्गत पट्टा वितरण, खनिज मद के आश्रित ग्राम जामुल के स्थान पर नगर पालिका जामुल करने 6 आवेदकों के आवेदन पत्र नामांतरण एवं जामुल के विकास कार्यों के लिए हुए निविदा को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही वार्ड 1, 16, 20 में स्थित मंगल भवन को 3 वर्षो के लिए निजी एजेंसी को देने चर्चा हुआ। नगर पालिका क्षेत्र में भवन अनुज्ञा जारी करने की भी सहमति प्रदान की गई । वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट का भी अनुमोदन सामान्य सभा द्वारा पारित किया गया। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, उपाध्यक्ष हरिश वर्मा एवं पार्षद गण अश्वनी देवांगन, खम्मन सिंह ठाकुर, श्रीमती कामिन साहू, दीपक गुप्ता, नरेंद्र देवदास, डोमार सिंग साहू, श्रीमती निर्मला भवन रघुवंशी, अरविंद यादव, श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती यशोधरा देवांगन, मधुकर राव, श्रीमती कविता विश्वाल, श्रीमती रामकुमारी साहू, के राजू, राजेंद्र वर्मा, युवराज कुमार वैष्णव, श्रीमती डिगेश्वरी नायक, बिसेश्वर वर्मा, श्रीमती गितेश्वरी चतुर्वेदी, मन्नू यादव, जीवन चंदेल, श्रीमती द्रौपती साहू, डॉ अशोक वर्मा, हेमशंकर शर्मा, हलधर साहू, सीएमओ राजेंद्र नायक सहित सहायक अभियंता दिनेश नेताम, उप अभियंता ए के लोहिया, प्रभा टोप्पो, छाया साहू सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे ।