एबीवीपी ने की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
छत्तीसगढ़ बेेमेतरा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेमेतरा ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की ज्ञात हो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष नए शैक्षणिक सत्र के लिए नवीन इकाई का गठन करती है जो वर्ष भर शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के समस्याओं के समाधान हेतु काम करती है विद्यार्थी परिषद वर्ष भर प्रवेश से परिणाम तक विद्यार्थियों के साथ विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करते हुए काम करती है इसी कड़ी में अभाविप इकाई बेमेतरा के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में प्राध्यापक प्रवीण सिंह राजपूत जी एवं नगर मंत्री के रूप में श्री दुर्गेश वर्मा जी का निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप त्रिपाठी जी द्वारा किया गया इस दौरान विभाग सह संयोजक श्री मनोज वैष्णव जिला संयोजक हिमांशु राजपूत ने नवीन कार्यकारिणी हेतु अपना मनोगत व्यक्त किया नवीन कार्यकारिणी में, नगर उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र चंद्राकर राजकुमार साहू, नगर सह मंत्री,,
बादल पाटिल ,मुस्कान कोठारी रौनक चावला, नगरकोट प्रमुख केशव गोस्वामी कोसा प्रमुख विशाल परिषद परिहार कार्यालय प्रमुख अफताब खान सर कार्यालय प्रमुख लवकुश जी महाविद्यालय प्रमुख सत्तू साहू महाविद्यालय प्रमुख दुर्गेश साहू, तमेश्वरी भास्कर, विद्यालय प्रमुख दुर्गेश्वरी महाविद्यालय प्रमुख पंकज पाटिल क्रीडा प्रमुख रितेश साहू सोशल मीडिया प्रमुख ,श्री विवेक वर्मा,सोशल मीडिया सह प्रमुख खोमन साहू,SFD प्रमुख आसुतोष सोनी सह ओरमुख जय खुटियारे,SFS प्रमुख योगेंद्र साहू सह प्रमुख प्रह्लाद जी,तकनीकी प्रमुख जसवंत जी सह प्रमुख समीर साहू,एग्रिविजन इशांत तांडेकर रहे! अंत मे नगरमंत्री द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व हेतु बधाई देते हुए आभार प्रदर्शन किए।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651