छत्तीसगढ़

कांकेर खबर पी. जी. कालेज कांकेर में लगाया गया देव वृक्ष ‘पीपल

कांकेर खबर

पी. जी. कालेज कांकेर में लगाया गया देव वृक्ष ‘पीपल!

भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राध्यापकों द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ योजनान्तर्गत वृक्षारोपण अभियान आरम्भ किया गया I महाविद्यालय परिसर में सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करते हुए प्राचार्य डॉ के. आर. ध्रुव के मार्गदर्शन व रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारीद्वय डॉ मनोज राव व डॉ जय सिंह के नेतृत्व में प्राण-वायु उत्सर्जित करने वाले देववृक्ष माने जाने वाले सर्वाधिक पूजनीय पीपल का रोपण किया गयाI प्राचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस कठिन समय में प्रकृति ही हमारी रक्षा कर सकती है, इसलिए हमें वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति को समृद्ध बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए I इस अवसर पर विशिष्ट रूप से उपस्थित रा.से.यो. समन्वयक बस्तर विवि डॉ डी एल पटेल ने कहा कि एक पीपल 100 वृक्षों के रोपण के बराबर है I वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ व्ही के रामटेके ने वेदों में लिखित सूत्र वाक्य “मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु, सखा शंकरमेवच। पत्रे-पत्रेका सर्वदेवानाम, वृक्षराज नमोस्तुते। ।” उद्घरित करते हुए पीपल वृक्ष को देवतुल्य व मानव का सबसे हितकारी मित्र बताया I इस क्रम में महाविद्यालय में औषधि उद्यान बनाने का आह्वान किया गया I इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. पी एस गौर, डॉ. एल आर सिन्हा, डॉ आर के एस ठाकुर, डॉ अर्चना सिंह, डॉ एस. आर. बंजारे, प्रोफ. पी. किण्डो, प्रो. एस के सिन्हा, लेफ्टि. विजय प्रकाश साहू, प्रो. नरेन्द्र साहू, प्रो. बी. एस. कँवर सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित रही I

Related Articles

Back to top button