छत्तीसगढ़

विधायक श्री यादव ने स्वर्गीय पंडित धर्मदत्त पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर पौधरोपण कर ट्रायसिकल वितरण किया

विधायक श्री यादव ने स्वर्गीय पंडित धर्मदत्त पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर पौधरोपण कर ट्रायसिकल वितरण किया ,
कलेक्टर और एस पी ने भी किया वृक्षारोपण,। अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

जांजगीर-चांपा 10 अगस्त 2020/ चंद्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव ने नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी ( नैला ) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वर्गीय पंडित धर्मदत्त पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पौधरोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने भी वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर को व्यवस्थित करने एवं उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग करने के लिए सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे को निर्देशित किया। विधायक श्री यादव सहित उपस्थित अतिथियों ने समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत दिव्यांग श्री कार्तिक और हरप्रसाद को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री रघुराज प्रसाद पांडे, श्री रमेश पैगवार, सुश्री शशिकांता राठौर, श्री रवि पाण्डे, श्री देवेश सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button