कल्याणपुर गांव में लूट की छूट, सरपंच पति से ग्रामीण हलाकान.*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200809-WA0092.jpg)
*कल्याणपुर गांव में लूट की छूट, सरपंच पति से ग्रामीण हलाकान.*
सबका का संदेश
जिला ब्यरो चीफ
कान्हा तिवारी ,
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार और जनप्रतिनिधियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। अकलतरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में सरपँच ने ग्रामीणों के राशन में कटौती कर दी है।
गांव की महिला सरपंच लता लहरे द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के रोका छेका अभियान को सफल बनाने के नाम पर गांववालों से पीडीएस से मिलने वाले राशन में दो-दो किलोग्राम चावल की कटौती की है। प्रद्युम्न तिवारी समेत अनेक परिवार का 5-5 किलोग्राम चावल में कटौती कर जब्त कर लिया है।
गांव के उपसरपंच राकेश मोहन शर्मा का आरोप है कि महिला सरपंच का पति आशाराम लहरे अपनी पत्नी के नाम पर सरपंची कर रहा है और ग्राम पंचायत का कामकाज वो खुद ही करता है। जबकि शासन का निर्देश है कि महिला सरपंच के पति का ग्राम पंचायत के कार्यों में दखल नहीं दे सकता है।
कई प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त में मिलने वाला सरकारी राशन को भी सरपँच पति द्वारा मजदूरों को नहीं दिया गया है। जिसके चलते प्रवासी मजदूरों के सामने भूखों मरने की स्थिति निर्मित हो गई है। दूसरी ओर, गांव में बुजुर्गों को मिलने वाले वृद्धावस्था पेंशन की राशि में 50-50 रुपये की कटौती कर दी है। इसके कारण बुजुर्गो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन जरूर दिया है लेकिन अब तक इस मामले की जांच शुरू नहीं हुई है।