छत्तीसगढ़

थाना बेरला द्वारा ग्राम करेली में मुखबिर की सूचना पर ग्राम करेली में 4500 मिली मदिरा पकड़ी गई

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- आज दिनांक 09/08 /2020 को पुलिस अधीक्षक  जिला बेमेतरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  बेरला के निर्देशानुसार थाना बेरला द्वारा ग्राम करेली में मुखबिर की सूचना पर ग्राम करेली के धनेश पाटिल को एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी के झोला में 25 पौवा देसी मदिरा मसाला शराब को अवैध रूप से बिक्री हेतु साइकिल मैं लेकर जा रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़े कुल मात्रा 4500 मिली लीटर कीमती 2250 रुपया एवं एक साइकिल कीमती 200 रुपया कुल जुमला 2450 रुपया को आरोपी धनेश पाटिल पिता खम्मन पाटिल उम्र 48 साल ग्राम करेली निवासी से जप्त किया गया है कि आरोपी के विरुद्ध थाना बेरला में अपराध क्रमांक 257/ 2020 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें थाना प्रभारी बेरला  टी आर कोसीमा प्रधान आरक्षक नोहर यादव (विवेचक)आरक्षक मालिक सिन्हा रवि साहू ;मनीष वर्मा सुरेंद्र जांगड़े विशेष भूमिका रहीl

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button